24 घंटे में पिपरी पुलिस की बड़ी कामयाबी, लापता दो नाबालिगों को सकुशल किया बरामद



कौशांबी (पिपरी), 3 जुलाई 2025।
थाना पिपरी क्षेत्र से लापता हुए दो नाबालिग बच्चों को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया। इस त्वरित कार्रवाई से न सिर्फ परिवार को राहत मिली, बल्कि आमजन के बीच पुलिस की सक्रियता और तत्परता की भी सराहना की जा रही है।

घटना का विवरण:
दिनांक 02 जुलाई 2025 की रात करीब 11:30 बजे थाना पिपरी पर एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उसका 15 वर्षीय भतीजा और 16 वर्षीय पड़ोसी बालक किताब खरीदने के बहाने तिल्हापुर मोड़ बाजार गए थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजनों द्वारा संभावित स्थानों पर खोजबीन की गई, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चला।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पिपरी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। थाना पिपरी में मु0अ0सं0 143/2025, धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार के निर्देश पर तत्काल एक टीम गठित कर बच्चों की खोजबीन शुरू की गई।

कार्यवाही का विवरण:
दिनांक 03 जुलाई 2025 को थाना पिपरी पुलिस टीम ने सर्विलांस व इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों की मदद से दोनों बच्चों को प्रयागराज रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे बिना किसी को बताए प्रयागराज घुमने चले गए थे।

पुलिस ने दोनों बच्चों को परिजनों के सुपुर्द करते हुए समुचित काउंसलिंग भी करवाई। परिजनों ने पुलिस की इस तत्परता और संवेदनशीलता की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

पुलिस अधीक्षक कौशांबी व थाना पिपरी की टीम की इस त्वरित कार्यवाही को आमजन ने भी सराहा है।

अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस कौशांबी ( 7007468543)

Post a Comment

Previous Post Next Post