Kaushambi : लोहरा में फरार आरोपी के घर धारा-82 की नोटिस पुलिस ने किया चस्पा
![]() |
अमन केसरवानी/ टुडे इंडिया प्लस
जनपद कौशांबी के थाना संदीपन घाट क्षेत्र के लोहरा गांव में गंभीर मुकदमे में फरार चल रहे अभियुक्त के घर न्यायालय के आदेश पर संदीपन घाट पुलिस ने डुग्गी मुनादी करते हुए धारा 82 की नोटिस को किया चस्पा।
![]() |
डुग्गी मुनादी करते हुए धारा 82 की नोटिस को किया चस्पा |
आपको बता दे की आज बुधवार को थाना संदीपन घाट पुलिस ने काफी दिनों से गंभीर धाराओं में फरार चल रहे मोहम्मद फैज पुत्र बचऊ निवासी लोहरा थाना संदीपन घाट जनपद कौशांबी के घर पहुंच कर धारा 82 की नोटिस चस्पा की।साथ ही गांव में डुगडूगी मुनादी भी कराई गई।
इन मुकदमों का था अभियुक्त अपराधी
मोहम्मद फैज के खिलाफ़ 129/23 की धारा 386,जबरन वसूली करना एवं 504 किसी का अपमान करने मामले में 17/06/2023 को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।मगर तब से आज तक कई बार पुलिस ने उसे थाने बुलाया न वो थाने आया और न ही न्यायालय के समक्ष पेस हुआ जिसको लेकर न्यायालय के आदेश पर आज 82 की कार्रवाई की गई और नोटिस चस्पा किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज है। न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई। लेकिन वह हाथ नहीं लग सका।वारंट के बाद फरार चल रहे आरोपी के घर व उसके संभावित ठिकानों पर कई बार पुलिस ने दबिश भी दिया। मगर उसका कुछ पता नही चला। हालंकि उन्होंने बताया कि धारा 82 का नोटिस चस्पा होने के बाद भी आरोपी ने अगर खुद को सरेंडर नहीं किया तो धारा 83 के तहत न्यायालय के आदेश पर संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उप निरीक्षक अनुराग सिंह, उप निरीक्षक इकराम वाली,कांस्टेबल विनीत सिंह ,सुलभ ,अनिकेत एवं हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार राकेश सिंह मौजूद रहे।
Post a Comment