बसुहार गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 4 बकरी मरी 2 लोग घायल


बसुहार गांव में गिरी आकाशी बिजली निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी


अमन केसरवानी/ टुडे इंडिया प्लस


जनपद कौशांबी के थाना सराय अकिल क्षेत्र के बसुहार गांव में बगीचे में अचानक बिजली गिरने से 4 बकरी की हुई मौत एवं 2 युवक हुए गंभीर रुप से घायल। घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती।


भुल्लन पूत्र बृज नारायण पाण्डे निवासी बसुहार के बगीचे में आज बृहस्पतिवार को तेज बारिस के कारण आकाशीय बिजली गिरने से बकरी चरा रहे अर्जुन पूत्र पोलई पासी की 4 बकरिया की मौत हो गई।वहीं अर्जून भी घायल हो गया। एवं संजय पूत्र राम चंद्र नीवासी बसुहार जो पानी बरसने के कारण वही पर खड़ा था। वही अचानक बिजलि गिरने से वह भी घायल हो गया। अनन-फनन में घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देख संजय व अर्जुन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post