मेडीकल स्टोर में तोड़फोड़ करने वालों पर नहीं दर्ज हुई एफ आई आर,पीड़ित ने एडीजी से की शिकायत


अमन केसरवानी,टुडे इंडिया प्लस 7007468543


न्याय के लिए पीड़ित भटक रहा दरबदर उल्टा हुई कार्रवाई






सिराथू कौशाम्बी ।मेडिकल स्टोर में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ अभी तक पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा,उल्टा पीड़ित के खिलाफ ही पुलिस ने दर्ज कर ली एफआईआर,सैनी पुलिस के इस कारनामे से आहत होकर पीड़ित ने प्रयागराज पहुंच कर एडीजी से की शिकायत लगाई न्याय की गुहार


सैनी कोतवाली क्षेत्र के अटसराय चौराहे के समीप डोरमा भैरोपुर गांव के रहने वाले अरविंद कुमार एक मेडिकल स्टोर खोल रखे थे तीन दिन पहले मंगलवार को अटसरांय निवासी विपनेश और मोहित कुछ अज्ञात दबंगों के साथ मिलकर पीड़ित के मेडिकल स्टोर में जमकर तोड़फोड़ की थी जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।इस तोड़फोड़ में पीड़ित को करीब 3 लाख का नुकसान हुआ था।पीड़ित ने इसकी शिकायत सैनी पुलिस से की थी किन्तु पुलिस ने उल्टा पीड़ित के खिलाफ ही मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया। न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित शनिवार को प्रयागराज एडीजी जोन कार्यालय पहुंचा जहां उसने न्याय की गुहार लगाई है।PRO एडीजी जोन प्रयागराज ने तत्काल क्षेत्राधिकारी सिराथू से बात कर पीड़ित को न्याय का भरोसा दिलाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post