दलित बालक को दबंग ने बेरहमी से पीटकर उखेल दी चमड़ी।



अमन केसरवानी /टुडे इण्डिया प्लस 

दलित नाबालिग चरवाहे को दबंग ने बेरहमी से पीटा शरीर पर आई गम्भीर चोट, पीठ की चमड़ी उखड़ गई।

चायल। जनपद कौशाम्बी के चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रैया देह माफी के रहने वाले एक गरीब दलित को पास के गांव पुरे अयोध्या  के रहने वाले दबंग युवक ने 11 वर्ष के गरीब दलित बालक को बेरहमी से केवल इस बात के लिए बुरी तरह से मारपीट की बालक की भैंस दबंग के चरी के खेत में चली गई थी। इतने सी बात को लेकर दबंग युवक ने जल्लाद की तरह नाबालिग दलित बालक को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया जिससे दलित बालक के शरीर पर गम्भीर चोटे आई है। और पीठ की चमड़ी उखड़ गई। जिसकी शिकायत दलित बालक के माता ने चरवा थाना में शिकायती प्रार्थना दिया। आपकों बता दें की रैया देह माफी की रहने वाली सरिता देवी पत्नी ज्ञान सिंह ने थाने में शिकायती प्रार्थना देकर बताया कि 30 जुलाई को समय करीब 4 pm बजे दिन में सरिता देवी का लड़का अंशू पासी उम्र लगभग 11 वर्ष अपने मवेशी को खेत तरफ चरा रहा था। अचानक बल्लू यादव पुत्र बीरे यादव निवासी पुरे अयोध्या थाना चरवा जनपद कौशाम्बी से चरी के खेत में चली गई इतनी सी बात को लेकर उक्त विपक्षी डंडा लेकर सरिता देवी के लड़के अंशु पासी को को भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए डंडे से बुरी तरह मारा पीटा। सरिता के लड़के अंशू पासी के शरीर व अन्य जगह जगह गम्भीर चोटे आई है। सरिता देवी कुछ दूरी पर हरा चारा काट रही थी सरिता का लड़का रोते हुए उसके पास गया। तो सरिता देवी उक्त विपक्षी बल्लू यादव  व उसके पिता बीरे यादव के पास जाकर उलाहना देने गई तो वह दोनों लोग सरिता व उसके लड़के को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी भद्दी गाली गलौज की साथ ही कहा पासीन म****** यहां से चली जाओ नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ जाएगा उक्त विपक्षी गण दबंग किस्म के लोग हैं। सरिता देवी की शिकायत पर पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गई और विपक्षी के घर छपा मारा गया मगर उक्त विपक्षी घर से फरहार हो गया है। पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया कि मामले में आरोपी के खिलाफ शख्त कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post