काजीपुर गांव में अराजकतत्वों के द्वारा ग्राम प्रधान पर झूठा आरोप लगा कर बदनाम करने की कोशिश, गांव का माहौल बिगड़ कर बलवा करवाने की तैयारी।
![]() |
| भीड़ को नियंत्रित करती पुलिस |
अराजकतत्वों द्वारा गांव की भोली भाली जनता को ग्राम प्रधान के खिलाफ भड़का कर। खराब कर रहे हैं गांव की शान्ति व्यवस्था।
रजनीश कुमार पत्रकार/टुडे इंडिया प्लस
जनपद कौशांबी के संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत काजीपुर से बड़ा मामला सामने आया है जहां गांव के कुछ विवादित किस्म के लोगो द्वारा गांव का अमन चयन खराब किया जा रहा है। गांव के ही कुछ अराजकतत्वों द्वारा ग्राम प्रधान पर झूठे आरोप लगा कर ग्राम प्रधान के खिलाफ गांव की भोली भाली जनता को भड़का कर उनके पीछे किसी बड़े मकसद को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है। आपको बता दें की मामला ग्राम काजीपुर जुनैदपुर का है जहां गांव के ही कुछ अराजकतत्वों के द्वारा ग्राम प्रधान पर झूठे आरोप लगा कर ग्राम प्रधान के घर के बाहर गांव के तमाम लोगों भड़का कर लए और जम कर बवाल काटा गया। और चक्का जाम करने की कोशिश की गई तब मामले की सूचना जब संदीपन घाट थाना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को शान्त कराकर मामले को शांत करवाया ।
मामला ग्राम काजीपुर जुनैदपुर का है जहां ग्राम प्रधान द्वारा उपजिलाधिकारी को शिकायति प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि ग्राम सभा की आराजी संख्या 53 मौजा जुनैदपुर की आराजी विनिमय द्वारा अफसरी वीवी को दे दी गई है। जिसके विरूद्ध ग्राम प्रधान ने वाद प्रस्तुत किया है। जिसमें दिनांक 27/07/2023 तिथि मुकर्रर है। क्षेत्रीय लेखपाल ने अफसरी वीवी की भूमि को नाप कर अलग कर दिया है, गांव के ही राजेश कुमार पुत्र लल्लू उर्फ शिवसरन व लल्लू पुत्र जवाहिर व प्रेम पुत्र गणेश , रमेश पुत्र बनवारी, बबलू पुत्र शिवमोहन व सुग्रीव पुत्र वंशी, समर सिंह पुत्र अमृत लाल व जग्गा पुत्र रामसुरेमन व बेचू पुत्र श्री राम व बृजेश पुत्र रामचंद्र ये सभी एक राय होकर ग्राम प्रधान जयप्रकाश के घर पर चढ़ आए और अफसरी वीवी से मिलकर जमीन देने का आरोप लगाते हुए 60–70 और अन्य गांव वालो को बहका कर साथ लाए और गाली गलौज किया ग्राम प्रधान जयप्रकाश डर के भाग कर दरवाजा बन्द कर लिया जिससे वे लोग गाली गलौज एवम धमकी देते हुए चले गए। और आज दिनांक 20/07/2023 को 10 बजे पुनः चढ़ आए। तब ग्राम प्रधान जयप्रकाश भागकर उपजिलाधिकारी के समक्ष गए।

Post a Comment