ब्लॉक निघासन के पनवारी की सड़कों का हुआ बुरा हाल








योगी राज में सड़कें गड्ढा मुक्त के बजाय हो रही है गड्ढा युक्त आये दिन होते हैं हादसे


*टुडे इण्डिया प्लस / प्रभाकर त्रिपाठी*


टूटी-फूटी सड़कों से राहगीरों को आने-जाने में होती है दिक्कत






जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील निघासन के विकासखंड निघासन के ग्राम सभा पनवारी की सड़कों की उड़ी धज्जियां। आए दिन राहगीरों को हो रही है दिक्कत शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई।


 जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील निघासन के विकासखंड निघासन के पनवारी हाईवे बिलरायां निघासन राज मार्ग से जुड़ी ग्राम पंचायत बंगलहा तकिया से कदरहिया गांव मार्ग की स्थिति बहुत ही खराब है। जगह जगह उखड़ी पत्थर गिट्टियां राह गीरो के लिए मुसीबत बनी हुई है। इससे राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है आये दिन हादसे भी होते रहते हैं। करदहिया गांव से तकिया पुरवा होते हुए सिंगाही निघासन हाईवे रोड़ को जोड़ने वाली सड़क से कई गांवों का आना जाना है। जिसका कई बार ग्रामीणो के सम्भ्रांत व्यक्तिओ द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों को भी सड़क मरम्मत के लिए भी अवगत कराया जा चुका है।लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस बात का बिलकुल ध्यान नही दे रहें। वही योगी सरकार के गड्ढा मुक्त सड़कों का चले अभियान को फेल कर रहे हैं जि़म्मेदार अधिकारी जिससे योगी सरकार की छबि हो रही है धूमिल।

Post a Comment

Previous Post Next Post