सिंगाही पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी बकरी चोर गिरोह का एक अभियुक्त गिरफ्तार
![]() |
| सिंगाही पुलिस ने चोरी के 2 बकरी के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार |
थाना प्रभारी शिवा जी दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी
टुडे इण्डिया प्लस/ब्यूरो प्रभाकर त्रिपाठी
सिंगाही --जनपद खीरी के अंतर्गत आने वाले सिंगाही थाना प्रभारी शिवा जी दुबे के मार्ग दर्शन में पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद शाहा द्वारा संपूर्ण जनपद लखीमपुर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी नेपाल सिंह के सन्निकट सर्वेक्षण और क्षेत्राधिकारी निघासन राजेश कुमार के कुशल मार्ग दर्शन व थानाध्यक्ष सिंगाही श्री शिवाजी दुबे के नेतृत्व में थाना सिंगाही पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 13-7-2023 को पंजीकृत मु0अ0सं0 133/2023धारा379 भादवि से संबंधित प्रकाश में आया था। अभियुक्त अलीमुद्दीन पुत्र अब्दुल्ला उम्र करीब 38 वर्ष निवासी ग्राम हाजीपुर चौकी महेवा गंज थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी को महज 12 घंटे के अंदर बिजली घर कस्बा सिंगाही के पास से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त की निशानदेही पर मुकदमा धारा उपरोक्त से संबंधित चोरी की गई जीवित दो बकरी को अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया गया तथा विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मुकदमा धारा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त के अंतर्गत धारा 379 व 411 भादवि में विधिक कार्यवाही हेतु माननीय कार्यालय के समक्ष भेजा गया।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1- *सिंगाही थाना अध्यक्ष शिवाजी दुबे*
2- *उपनिरीक्षक संजीत तिवारी*
3- *हेड कांस्टेबल कौशल सिंह*
4- *कांस्टेबल छत्रपाल सिंह*

Post a Comment