बेनीराम कटरा में पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से डाली गई मिट्टी व गिट्टी से सड़कें हुई दलदल में तब्दील बढ़ी राहगीरों की मुश्किल

बेनीराम कटरा चौराहे में दलदल में फसी कार 


जनपद कौशांबी के बेनीराम कटरा पुलिस चौकी के पास कौशाम्बी व प्रयागराज जाने वाली सड़क गड्ढा होने से तालाब का रूप ले ली है। इससे आने-जाने वाले लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ता था। पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदारों ने शुक्रवार को सड़क के गड्ढों में गिट्टी व मिट्टी डलवा दिया। गड्ढों में पानी होने की वजह से दलदल हो गया। इससे राहगीरों की समस्याएं और बढ़ गई हैं।


बेनीराम कटरा पुलिस चौकी से कौशाम्बी व प्रयागराज जाने वाली सड़क में लगभग सौ मीटर की दूरी में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे। दस दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते गड्ढों में पानी भरा रहता था। तालाब की शक्ल में तब्दील सड़क में आए दिन दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे थे तो स्थानीय दुकानदारों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों व राहगीरों की इस समस्या को सोमवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। खबर पर पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदार शुक्रवार की सुबह बेनीराम कटरा चौराहा पहुंचे और गड्ढों को गिट्टी के चूरा व मिट्टी से पटवा दिया। गड्ढों में पानी होने पर वाहनों के गुजरने पर वह दलदल में तब्दील हो गई। इस दलदल में फंसकर दिनभर बाइक सवार गिरकर घायल होते रहे तो चार पहिया वाहनों को निकलने के लिए स्थानीय लोगों की मदद लेनी पड़ रही थी। फकीराबाद निवासी अर्जुन सिंह प्रयागराज की ओर से घर जा रहे थे। इनका चार पहिया वाहन दलदल में बुरी तरह फंस गया। इसी तरह बेनीराम कटरा निवासी आर्यन किसी काम से सरायअकिल जा रहे थे। इनका वाहन भी सड़क बीच बने दलदल में घंटों फंसा रहा। गड्ढों में पीडब्ल्यूडी द्वारा डलवाई गिट्टी के दलदल में तब्दील होने के बाद से स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post