गायब युवती मामले में आया नया मोड़ ससुरालियों पर लगा हत्या का आरोप


गायब युवती मामले में आया नया मोड़ 


अमन केसरवानी/ टुडे इंडिया प्लस



जनपद कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में ब्याही युवती शुक्रवार दोपहर संदिग्ध दशा में ससुराल से लापता हो गई। दो दिन पहले ससुरालवालों ने उसके कमरे में बंद कर पीटा था। युवती की मां ने आशंका जताई है कि ससुरालवालों ने हत्या करने के बाद शव गायब कर दिया है।शनिवार की शाम युवती के मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पति व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।


पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मंदरी गांव की बेलापति पत्नी प्रेम ने बताया कि उसने साल भर पहले बेटी निशा देवी की शादी कोखराज के गिरधरपुर गांव में शशि प्रकाश के साथ किया था। शादी में मिले दहेज से दामाद व उसकी मां संतुष्ट नहीं थे। एक लाख रुपये की खातिर उसकी बेटी को यातनाएं देने लगे। आरोप है कि पखवारे भर पहले पिटाई करने के बाद उसे फंदे पर लटका दिया गया, हालांकि मोहल्ले के लोगों के पहुंचने पर उसकी जान बची। इसके बाद उसे कमरे में बंदकर पीटा गया। शुक्रवार दोपहर निशा ससुराल से संदिग्ध दशा में लापता हो गई। फोन से बात न होने पर मां निशा के ससुराल पहुंची तो वह नहीं मिली। शनिवार को पीड़िता के मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित दामाद शशि प्रकाश व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post