सड़क हादसे में घायल युवक की मौत मामले में आया नया मोड़ जाने पूरी कहानी

मृतक युवक के परिवार वालों से बात करते प्रभारी निरीक्षक


अमन केसरवानी/ टुडे इंडिया प्लस



सड़क हादसे में घायल युवक की एसआरएन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। रविवार को हादसे से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। सीओ ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद शव दफनाया गया।


पुरखास निवासी मो. शमीम (35) पुत्र शहजाद शनिवार को चौराहे पर गया था। वह थोड़ी देर बाद वापस जा रहा था। रास्ते में अचानक उसकी बाइक बंद हो गई। वह बाइक स्टार्ट कर ही रहा था कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसको टक्कर मार दिया। हादसे में मो. शमीम को गंभीर चोट आई। शमीम को एसआरएन अस्पताल प्रयागराज में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार को हादसे से नाराज लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। इसकी जानकारी होते ही सीओ चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण और इंस्पेक्टर सरायअकिल फोर्स के साथ पहुंचे। परिजनों से बातचीत की गई। परिजनों का यही कहना था कि टक्कर मारने वाले को गिरफ्तार किया जाए। किसी तरह पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद शमीम के शव को दफनाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post