बेटी को बार बार बेचने का धंधा करता है बाप, शादी के नाम पर ठगी अब होगा खुलासा
रजनीश कुमार पत्रकार टुडे इण्डिया प्लस
कौशांबी। जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारी लाखन सिंह राजपासी द्वारा इस ठगी का विरोध करने की ठानी है और लोगो के साथ इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मिल कर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय कौशाम्बी के यहां धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपने की तैयारी है ताकि फिर से कोई इस ठगी का शिकार न हो। लाखन सिंह राजपासी के अनुसार, गुलाब पासी निवासी हिसामबाद थाना कौशाम्बी व जनपद कौशांबी अपनी पुत्री को बार बार बेचकर पैसा कमाता है। कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए दूसरों पर आरोप लगाता है। पुलिस अधीक्षक कौशांबी को शिकायती प्रार्थना के माध्यम से लाखन सिंह राजपासी और उनके साथी मिलकर आज इस मामले की सूचना देने की तैयारी में है । उनके मुताबिक गुलाब पासी पुत्र दिसंबर कहां से ग्राम सभा थाना कौशांबी अपनी 25 वर्षीय पुत्री श्रीमती मुंगी को 4 बार भेज कर लाए लोगों से शादी करा के पैसों का गहना ले लेता है या काम या पिछले 8 वर्षों से लगातार करता रहा है गुलाब की लड़की व पत्नी भी इसमें बराबर की साझेदारी में रहती है 2015 में सोहन यादव बिरौली थाना चरवा यहां बेचा फिर 2021 में मैकू लाल जुगराजपुर थाना सराय अकिल के राजकुमार के साथ विवाह किया दिनांक 27/06/2023 को गुलाब ने सांवरमाल सैनी पुत्र डालूराम सनी दिनवा थाना लुका लूकरगंज जिला सीकर राजस्थान के साथ ढाई लाख रुपए नगद व जेवर लेकर शादी करवा दिया 10 दिन बाद सांवरमाल जब गुलाब की बेटी को लेकर आ रहा था तो रास्ते में से गायब होकर गुलाब के पास आ गई और जाने से इंकार कर दिया इस मामले की सावरमल द्वारा सराय अकिल में फायर नंबर 303/3 धारा 420 ,504 ,506 406 दर्ज है । सांवरमाल को गुलाब का नाम व पता नहीं मालूम था क्योंकि ठगहारी का यह काम दयाशंकर पासी बढ़गावां थाना कौशांबी में किया सो गुलाब बच गया। गुलाब शातिर तथा लालची व बहुत बड़ा ठगहार है जो अपनी पुत्री का इस्तेमाल बार-बार करके लाखों कमाता है कानून बचने के लिए कहानी गढ़ कर अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ बलात्कार अपहरण की गलत सूचना पुलिस अधिकारियों को लेकर लोगों को फसा देता है जिससे उक्त ठग का व्यापार फल फूल रहा है।
Post a Comment