चोरों ने दीवार में सेंध मार कर नगदी समेत हजारों के जेवरात व समान कर दिए पार
अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543
![]() |
घर का निरीक्षण करती पुलिस |
जनपद कौशांबी के थाना पिपरी क्षेत्र के चायल चौकी अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले प्रेमचंद उर्फ पतली पुत्र बांकेलाल ने आज थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। और बीती रात वह घर के अंदर सो रहा था कि तभी दीवार में सेंध मार कर घर के अंदर चोर आ गए और झोले में रखा₹10000 नगदी व हजारों के गहने व कीमती सामान को पार कर दिया। सुबह वह जब उठा और सामान बिखरा देखा तो उसके होश उड़ गए पीड़ित ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराते हुए हालांकि कोतवाल से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने जल्द चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन पीड़ित को दिया है।
Post a Comment