शादी का झांसा देकर तीन साल तक बनाता रहा शारीरिक संबंध, शादी से कर दिया इन्कार, रिपोर्ट दर्ज
अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543
कौशाम्बी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए युवक के खिलाफ सराय अकिल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है। आरोप है कि धरमपुर थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी का रहने वाला सुल्तान सरोज पुत्र जगरूप सरोज ने युवती के साथ शादी का झांसा देकर 3 वर्षो से लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा और जब युवती उससे शादी करने के लिए कहती तो बहाने बनाकर टाल देता, और जब युवती के घर वाले उसकी शादी की बात कही करते तो सुल्तान सरोज द्वारा शादी का वादा किया जाता और उसकी शादी तोड़वा दीया जाता। उसके बाद युवती के घर वालो द्वारा उक्त युवक से शादी के लिए कहा गया तो उसने शादी करने से इन्कार कर दिया साथ युवक धमकी भी दे रहा है की मैं तुम्हारी जिन्दगी बर्बाद कर दूंगा । जिसकी परेशान होकर युवती द्वारा मामले की लिखित शिकायती प्रार्थना देकर सराय अकिल थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई। सुचना पर पुलिस जांच में जुट गई। साथ ही थाना प्रभारी सराय अकिल द्वारा मामले की रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।
Post a Comment