जांच की धमकी देकर एडीओ ने वसूले पचास हजार रूपए।

अमन केसरवानी टुडे इण्डिया प्लस 7007468543


कौशाम्बी। नगर पालिका भरवारी में स्थित सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में सचिव ने एडीओ पर जॉच के नाम पर धन उगाही की शिकायत सहायक आयुक्त एवम सहायक नियंत्रक सहकारिता से की एवम गलत रुप से जांच करने की शिकायत की l पीड़ित सचिव उमेश शंकर यादव ने द्वारा लिखित शिकायती प्रार्थना देकर बताया जिसकी नियुक्ति की जॉच एडीओ अनिल मिश्रा कर रहे है, उसकी नियुक्ति 2020 के जुन माह में तत्कालीन सचिव असफाक अहमद ने किया था, जब मेरी नियुक्ति सचिव के पद पर हुई उस समय समिति के अध्यक्ष और सभी सदस्यों ने उसी को दुबारा रेनुवल कर दिया था, जॉच में एडीसीओ, बैंक मैनेजर, तत्कालीन अध्यक्ष का बयान भी नहीं लिया गया, तत्कालीन एआर द्वारा ज़ारी अनापत्ती प्रमाण पत्र का जांच में कोई उल्लेख नहीं किया, मेरे द्वारा दिए गए कागजातो का जॉच में कोई उल्लेख नहीं है l जॉच के नाम पर एडीओ अनिल मिश्रा ने मंझनपुर बुला कर कहा कि एआर साहब ने एक लाख रुपए की मांग की है, पैसे लाकर दो नहीं तो एफआईआर दर्ज करवा दिया जायेगा और जेल जाओगे, डराने धमकाने के बाद पचास हजार रुपए नगद देना पड़ा और देने एक हफ्ते बाद फिर से पचास हजार रुपए की मांग कर एडीओ अनिल मिश्रा ने धमकी दी और पैसे नही देने पर मेरे द्वारा दिए गए तथ्यों की बीना जॉच किए मुझे दोषी ठहराया गया l

इस संबंध में डीसी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि प्रभारी सचिव का शिकायती पत्र मिला है, सभी पहलुओं की जॉच की जा रही है l

Post a Comment

Previous Post Next Post