अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543

 तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार



 कौशांबी के थाना सराय अकिल पुलिस ने आर्म्स एक्ट के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। और गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया


एसपी के निर्देश पर थाना सराय अकिल प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राधा मोहन त्रिवेदी ने आर्म्स एक्ट के संबंधित अभियुक्त जो की थाना एयरपोर्ट में जिसके खिलाफ हिस्ट्रीसिटर का मुकदमा पुर्व में दर्ज है। जिसका नाम छोटू पाल उर्फ ओम शंकर पाल पुत्र भईया लाल निवासी गौसपुर कटहुला थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज है। वहीं इस वक्त यह जैत पुर पुरे हजारी गांव में बने घर में रहता है।आज मुखबिर की सूचना पर तरना गांव के पास से घेराबंदी कर पुलिस ने किया गिरफ्तार।जिसके पास से अवैध तमंचा 315 बोर एवं जिंदा कारतूस बरामद हुई। पुलिस ने लिखापढ़ी कर जेल भेजा।

Post a Comment

Previous Post Next Post