आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत स्वास्थ मेले का सांसद ने फीता काटकर किया उदघाटन 


अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543


सीएचसी में स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करते सांसद


आज दिनांक 24 सितम्बर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कौशांबी की अध्यक्षता में आयुष्मान भव कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पंचायत सराय अकिल के सीएचसी में लगाएं गए आयुष्मान भव स्वास्थ मेले का फीता काटकर उद्घाटन विनोद सोनकर (कौशांबी सांसद) द्वारा फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही डॉक्टरों ने मुख्य अतिथि के तौर पर आए सांसद एवं शिव दानी को बुके देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में सांसद ने बताया कि आयुष्मान भारत कार्यक्रम से दस हजार लोगो का इलाज हो चुका है जो पात्र शेष है आगामी दो अक्टूबर तक आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। आज यह कार्यक्रम माननीय प्रधान मंत्री जी के जन्म दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, साथ ही सांसद जी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी कौशाम्बी डा शुष्पेंद्र को अवगत कराया जिस प्रकार अधीक्षक सराय अकिल अरुण तिवारी ने चिकित्सा की पद्धति से समान्य जनता एवं कारकर्ता को संतुष्ट किया है उसी प्रकार समस्त ब्लॉक के प्रभारी एवं अधीक्षक के व्यवहार एवं कार्यकालप मे आवश्यक बदलाव आना चाहिए I 

सरकार की मंशा है कि स्वास्थ्य सुविधाओं को ग्रामीण स्तर तक पहुंचना है।अंत में सांसद जी ने ग्रामीणों को अपने हाथों से 100 लाभार्थियों को अयुस्मान कार्ड का वितरण किया गया। वहीं आज नए आयुस्मान कार्ड के राजिस्तेसन करीब 200 लोगो का किया गया। साथ ही सीएमओ ने पूरे अस्पताल परिसर, में डेंगू वार्ड का औचक निरीक्षण किया साफ सफ़ाई की व्यवस्था को परखते हुए साफ सफ़ाई देख कर व्यवस्था को देख कर काफ़ी खुशी जाहिर की।इस कार्यक्रम में डॉ शुशपेंद्र कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी कौशांबी, डॉ हिमांशू भूषण डिप्टी सीएमओ नोडल अधिकारी आयुष्मान भवः, एवं डॉ ओम त्रिपाठी डिस्ट्रिक्ट कोर्डीनेटर आयुष्मान भारत व पीएससी अधीक्षक ललित कुमार सिंह एवं डॉक्टर वैभव आनंद, डाक्टर राम लोलारक, डाक्टर असीस, डॉक्टर धर्मेंद्र, डाक्टर शुभास, डाक्टर आनंद, डाक्टर यशमीन उबैद, डॉक्टर अलकमा, डॉक्टर सालिनी, एवं समस्त स्टाफआसा और एनएम मौजुद रहि।

Post a Comment

Previous Post Next Post