अवैध बालू भंडारण और परिवहन में दो हो गए गिरफ्तार, बालू माफियाओं में मचा हड़कंप 






जनपद कौशांबी में अवैध बालू के चोरी से भंडारण कर रहे बालू माफियाओं पर प्रशासन सख्त हो चुका है। दो अवैध भंडारण करने वाले बालू माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार का जेल भेजा।



एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह व खनन अधिकारी अजीत कुमार पांडेय ने एक अक्तूबर को कौशाम्बी कोतवाल के साथ निरीक्षण किया था। इस दौरान पाली घाट पर 50 घन मीटर बालू का अवैध भंडारण मिला था। मामले में अज्ञात के विरुद्ध कौशाम्बी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद कौशाम्बी पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई थी। जांच में त्रिवेणी शरण मिश्र पुत्र मोहन मिश्र, इंद्रजीत उर्फ मुन्ना सिंह पुत्र श्याम लाल सिंह निवासी पाली व दिलीप उर्फ लाला पुत्र शंकर दयाल निवासी जोगापुर का नाम प्रकाश में आया। इनमें से इंद्रजीत व दिलीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। कौशाम्बी निरीक्षक सुशीला त्रिपाठी का कहना है त्रिवेणी शरण की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।



अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस (7007468543)

Post a Comment

Previous Post Next Post