शराब को लेकर कलयुगी बेटे ने मां से ही कर ली हाथापाई मां की मौत
![]() |
घटना स्थल की फ़ोटो। |
महेवाघाट कोतवाली के गरौली गांव में शुक्रवार की रात गांव के बाहर झोपड़ी में सोई वृद्धा की संदिग्ध दशा में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रात में बेटा शराब पीने के लिए पैसा मांगने गया था। इसी दौरान मां-बेटे के बीच हाथापाई हुई थी। जिसमें वृद्धा की सांसे थम गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। वृद्धा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
कोतवाली के गरौली गांव की सोनिया देवी (80) पत्नी बिरंजन लाल पति की मौत के बाद गांव के बाहर खेत में झोपड़ी डालकर रहती थी। बेटा गया प्रसाद शराबी किस्म का व्यक्ति है। आए दिन शराब के नशे में धुत होने के बाद पत्नी व मां से मारपीट करता रहता है। शुक्रवार की रात शराब पीने के लिए पैसा मांगने वह मां के पास गया था। इस पर वृद्धा ने इंकार किया तो हाथापाई शुरू कर दिया। जिसमें वृद्धा की मौत हो गई। इसके बाद युवक वहां से भाग निकला।
घटना की जानकारी पुलिस ने शनिवार कीसुबह हुई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ रजनीकांत ने बताया कि आरोपित बेटे को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपित के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
Post a Comment