सड़क निर्माण को लेकर दूसरे दिन जारी रहा ग्रामीणों का अनशन, जानें तहसीलदार ने क्या दिए निर्देश
![]() |
अनशन पर बैठ नाराज ग्रामीण |
जनपद कौशांबी के कनैली से भकंदा तक की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। जो की दिनरात ओवर लोड बालू लड़ी गाड़ियों के चलने से पूरी रोड बेकार हो चुकी है। जिसके लेकर नाराज ग्रामीणों ने कल पदयात्रा निकाल कर सड़क निर्माण की मांग की मगर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। वही आज दूसरे दिन पुनः सड़क निर्माण को लेकर दूसरे दिन बृहस्पतिवार को नाराज ग्रामीणों ने अपना अनशन जारी रखा। वही अनशन के दौरान आज दूसरे दिन तहसीलदार मंझनपुर मोबीन अहमद व अरूण कुमार कुशवाहा जेई आर0ई0डी0 कौशाम्बी ने मेला मैदान कनैली अनशन स्थल पर पहुंच कर समाज सेवी विनय सिंह से बात चीत किया और कहा कि हम गिट्टी डलवाकर गड्ढो को भरवा देते है। लेकिन विनय सिंह व उनके समर्थको ने साफ मना कर दिया और कहा कि जब तक रोड का काम नही शुरू होगा तब तक अनशन जारी रहेगा।
अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस (7007468543
Post a Comment