व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस हुई सतर्क, अपर पुलिस अधीक्षक ने की बैठक

अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस कौशांबी ( 7007468543)


कौशांबी। व्यापारियों की सुरक्षा, समस्याओं के समाधान एवं पुलिस-व्यापारी समन्वय को लेकर मंगलवार को पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक कौशांबी श्री राजेश कुमार सिंह ने की।
इस मौके पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए व्यापारी बंधुओं ने अपनी-अपनी समस्याएं एवं सुझाव साझा किए। अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी व्यापारियों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें समुचित सुरक्षा व्यवस्था एवं हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि या भय का माहौल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति या समूह व्यापारियों को धमकाता है या अवैध वसूली करता है, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें, कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में क्षेत्राधिकारी मंझनपुर श्री शिवांक सिंह समेत जनपद के प्रमुख व्यापारी बंधु भी उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
व्यापारियों ने जताया संतोष
बैठक के बाद व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन का यह संवादात्मक प्रयास सराहनीय है। इस तरह की बैठकें समय-समय पर होती रहें, तो जमीनी स्तर की समस्याएं सामने आ सकेंगी और समाधान भी जल्दी मिल पाएगा।
Post a Comment