मोहर्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क, थाना संदीपनघाट क्षेत्र में की गई फ्लैग मार्च व सघन चेकिंग

अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस कौशांबी ( 7007468543)


कौशांबी (संदीपनघाट)। जनपद में शांति, सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तथा आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर एहतियात के तौर पर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कौशांबी के निर्देशन में मंगलवार को क्षेत्राधिकारी चायल अभिषेक सिंह एवं उपजिलाधिकारी चायल आकाश सिंह के नेतृत्व में थाना संदीपनघाट क्षेत्र में फ्लैग मार्च एवं पैदल गश्त की गई।

गश्त के दौरान पुलिस बल के साथ स्थानीय मार्गों, बाजारों एवं संवेदनशील इलाकों में भ्रमण किया गया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग की गई और आमजन से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।

अफवाहों से बचें, प्रशासन का करें सहयोग – अधिकारियों की अपील

पैदल गश्त के दौरान अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और सामाजिक सौहार्द बनाए रखें। मोहर्रम के अवसर पर प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए परंपराओं को शांतिपूर्ण ढंग से निभाएं।

सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता

पुलिस-प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। हर गतिविधि पर निगरानी रखने के लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है। आवश्यकतानुसार ड्रोन कैमरों व सीसीटीवी की मदद भी ली जा रही है।

जनता में दिखा भरोसा

गश्त के दौरान आमजनमानस ने पुलिस-प्रशासन की सतर्कता की सराहना की और भरोसा जताया कि पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post