नगर पंचायत सराय अकिल में बोर्ड की पहली बैठक संपन्न 146 कार्यों के रखे गए प्रस्ताव।
जनपद कौशांबी के नगर पंचायत सराय अकिल में आज अध्यक्ष व ईओ के नेतृत्व में बोर्ड की पहली बैठक की गई बैठक के दौरान सभी वार्डों के सभासदों ने पहुंचकर 146 कार्यों का प्रस्ताव रखा।
सराय अकिल नगर पंचायत में आज दिनांक 13/06/2023 को अध्यक्ष अनूप सिंह व साथ ही अधिशासी अधिकारी अखिलेश सिंह अधिकारी के नेतृत्व में पंचायत कार्यालय में बोर्ड की पहली बैठक की गई। बैठक में आए सभी सभासदो को बारी बारी करके अध्यक्ष एवं ईओ ने मल्यार्पण कर अंगवस्त्र देकर सम्मनित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं बैठक में 13 वार्ड के सभासद ने बारी बारी करके 146 कार्यों के प्रस्ताव रखें। जैसा की वार्ड नंबर(1)अंबेडकर नगर के सभासद जितनेद्र कुमार ने अंबेडकर पार्क के पास बने तालाब में पंपिंग सेट लगवाना एवं पानी निकासी की व्यव्स्था व 20 नए एवम 40 रिबोर हैंडपंप लगाने का प्रस्ताव रखा। इसी के साथ वार्ड नंबर (10) फकीराबाद के सभासद फहीम अहमद ने अंबरी के मेन रोड से उजड़ा बस्ती तक इंटरलॉकिंग एवम नाली का निर्माण का प्रस्ताव रखा।एवम वार्ड नम्बर (13) बुद्धपुरी पश्चिमी की सभासद चांदनी ताम्रकार ने 12 मीटर का पाइप लाइन का विस्तार प्रस्ताव रखा। एवं वार्ड नंबर (6) भगौती गंज के सभासद रोशन लाल ने पावर हाउस से मेन रोड तक इंटर लॉकिंग एवं नाली की व्यव्स्था का प्रस्ताव रखा। एवं वार्ड नम्बर (9) महावीर नगर की सभासद प्रभावती ने गल्ला मंडी से राम लीला मैदान तक प्रकाश व्यवथा हेतु एलईडी लाईट लगवाने का प्रस्ताव रखा। इसी के साथ अन्य सभासदों ने जैसे दो ट्रांसफार्मर एडवांस रखा होना जिससे जरूरत पड़ने पर काम आ सके एवं एक एंबुलेंस की व्यवस्था,दो तालाब का सौंदर्य करण,राम लीला मैदान एवं शिव शक्ति धाम के तालाब में, वहीं कस्बे में एलईडी लाईट की व्यवस्था,हर वार्ड में पानी की सप्लाई जहा व्यवस्था नहीं है। एवं कस्बे में 10 हैंड पंप,हर वार्ड में सड़को की मरम्मती करण एवं नया निर्माण, सार्वजनिक स्थान पर आरओ मशीन लगाना जैसे राम लीला मैदान एवं बुध्दपुरी वार्ड नंबर 13 में व्यवस्था, नलियों के पानी निकासी की जल्द व्यवस्था,वार्ड नंबर (1)अंबेडकर नगर में बने प्राथमिक विध्यालय एवं पंचायत भवन का सौंदर्य करण,गौसाला में जानें के लिए रोड एवं गौसले के अन्दर इंटरलॉकिंग एवं गौसले में सीमेंट सेट चद्दर की व्यव्स्था, एवं एमआरएफ सेटर के साइट साथ वृक्ष रोपण समेत कुल 146 प्रस्ताव रखे गए। हालंकि की इस मौके पर कार्यकर्ता एवं सभी सभासद भी मौजुद रहें।

Post a Comment