जिले के छह केंद्रों पर होगी बीएड की प्रवेश परीक्षा
कौशांबी मंझनपुर, बीएड प्रवेश परीक्षाको सकुशल संपन्न कराने के लिए डीएम सुजीत कुमार ने सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्ष व केन्द्र प्रतिनिधि के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देशित किया कि प्रवेश परीक्षा सुचितापूर्ण ढंग से शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। हिदायत दिया कि परीक्षा को लेकर जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन कड़ाई से कराएं।
15 जून को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिले में छह केंद्र बनाए गए हैं। इनमें दुर्गादेवी इंटर कॉलेज ओसा, कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज भरवारी, नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी, हुबलाल इंटर कॉलेज भरवारी, भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी एवं माहेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज आलमचंद्र शामिल हैं। इन केंद्रों पर नजर रखने के लिए डीएम ने चार सेक्टर, छह स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 12 पर्यवेक्षक व तीन केंद्र प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं। प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर डीएम ने इनके साथ बुधवार को बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि परीक्षा के सम्पन्न कराने जाने को निर्धारित एक-एक मानक का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। परीक्षा कक्ष में प्रकाश, सीसीटीवी कैमरा व भीषण गर्मी को देखते हुए शीतल पेयजल का समुचित इंतजाम रखा जाएगा। बैठक में मौजूद जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानंद यादव ने बताया कि परीक्षा में 2453 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। यह परीक्षा दो पालियों में पूर्वान्ह नौ से 12 बजे तक व अपरान्ह दो से सायं पांच बजे तक होगी। बैठक में सभी सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक, केंद्र प्रतिनिधि के अलावा अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ. विश्राम आदि अधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment