अघोषित बिजली कटौती से नींद हो रही हराम
मूरतगंज के सैंता उपकेंद्र से जुड़े गांवों में बिजली की अघोषित कटौती का सिलसिला नहीं थम रहा है। गांव व शहर के लोग दिन-रात गर्मी में तप रहे हैं। नियमित बिजली की आपूर्ति न होने से उमसभरी गर्मी लोगों की नींद हराम हो रही है। गांवों को 18 घंटे की अवज में महज दस घंटे ही आपूर्ति जी रही है। जिसे लेकर उपभोक्ताओं में रोष है।
मूरतगंज ब्लॉक के सैंता उपकेंद्र में बिजली आपूर्ति के लिए तीन फीडर बनाए गए है। जीवनगंज, भीखमपुर व सैंता फीडर से करीब दो दर्जन गांवों को बिजली आपूर्ति के लिए जोड़ा गया है। इनमें कुछ गांव ऐसे भी है जो नगर पालिका परिषद भरवारी के है। इन सभी गांवों में इन्ही तीन फीडरों से बिजली आपूर्ति की जाती है। बताया जा रहा है कि बिजली के तार जर्जर होने से आए दिन टूटकर गिरते रहते है। ऐसे में एक-एक दिन बिजली आपूर्ति ठप रहती है। अघोषित बिजली की कटौती नहीं थम रही है। रोस्टर के मुताबिक बिजली आपूर्ति नहीं मिलने से गांवों में लोग उमस भरी गर्मी में तप रहे हैं। लोगों का कहना है कि जो भी बिजली आपूर्ति मिलती है वह ट्रिपिंग का शिकार को जाती है। ऐसे में लोगों में उमस भरी गर्मी के साथ रात के अंधेरे में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शिकायत के बाद जिम्मेदार खामोश है। जिसे लेकर लोगों में रोष है।

Post a Comment