विक्रम पलटने से 3 लोग घायल








टायर पंचर होने से पलटा विक्रम 3 लोग घायल


टुडे इंडिया प्लस 


जनपद कौशांबी के थाना पिपरी क्षेत्र के मनौरी पावर हाउस के पास टायर पंचर होने से अचानक विक्रम पलटने से 3 लोग घायल हो गए।हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल में भर्ती करा कर जांच में जुटी हुई है।


आज रविवार को मनौरी पॉवर हाउस के टायर पंचर होने से विक्रम पलट गया जिसमे बाराबंकी के रहने वाले संजय कुमार, मुस्का,अनिल कुमार,संगीता देवी जो सरांय अकिल में रहकर अंगूठी का कारोबार कर रहा था। रविवार को अपने गांव बाराबंकी जा रहा था कि इसी दौरान रास्ते में मनौरी पावर हाउस के पास विक्रम के टायर पंचर हो जाने से विक्रम पलट गई। जिसमे 3 लोग घायल हो गए वही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने संजय कुमार, मुस्का,अनिल कुमार,संगीता देवी को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी का ईलाज किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post