![]() |
| मृतक किशोर को एंबुलेंस में ले जाते पुलिस कर्मी |
टुडे इंडिया प्लस
जनपद कौशांबी के थाना संदीपन धार क्षेत्र के महान गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने एक किशोर को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई आसपास जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
संदीपन घाट थाना क्षेत्र के महागांव के पास जीटी रोड पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई। समय करीब शाम सात बजे जब 14 वर्षीय भागू पुत्र गया प्रसाद यादव रोड़ क्रॉस कर रहा था तभी कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से पुरी तरह से चोटिल हो गया जिससे भागू की मौके पर ही मौत हो गई। जनकारी के मुताबिक गया प्रसाद यादव खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है गया प्रसाद के चार बेटे और तीन बेटियां हैं जिसमें से भागू बेटो में सबसे छोटा बेटा था जिसकी मौत आज तेज रफ़्तार ट्रक की जोरदार टक्कर से हो गई। घटना की सुचना मिलते ही परिजनों के पैरो तले जमीन खिसक गई और रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे। घटनाक्रम के जानकारी पर जैसे ही नजदीकी संदीपन घाट थाना प्रभारी को हुई तो मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू करते हुए मृतक के परिजनों को समझा बुझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और दोषी ट्रक ड्राइवर को मौके से ही गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में रख लिया।

Post a Comment