सराय अकिल में दुकानदारों को बैग देते ईओ


पालीथिन रखने पर 4 दुकानदारों के काटे चालान साथ ही 4500 रूपए भी वशूले


जनपद कौशांबी नगर पंचायत सराय अकील के अधिशासी अधिकारी ने पुलिस फ़ोर्स के साथ मिलकर आज दुकानदारों के पास प्रतिबंधित पॉलिथीन मिलने पर 4 दुकानदारों का चालान काटा साथ ही दुकानदारों से 4500 रूपए भी वशूले। और दुकानदारों को बैग भी वितरण किया।


दुकानदारों का चालान काटते ईओ 
            

ईओ अखिलेश सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर सोमवार को बाजारों में अभियान चलाया। जिसमें 4 दुकानदार राजू केशरवानी, संजय, राम नरेश, मेसी कॉस्मेटिक का प्रतिबंधित पॉलीथिन मिलने पर चालान किया एवं 4500 रूपए की जुर्माना भी वशुला वही उसके बाद ईओ ने करीबन 500बैग दुकानदारों को वितरण किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post