खेत में काम कर रहे किसान दंपति को दबंगों ने पीटा शिकायत

दबंगों ने दंपति को पीटा घायल किसान

अमन केसरवानी/ टुडे इंडिया प्लस



जनपद कौशांबी के थाना संदीपन घाट क्षेत्र के गौसपुर गांव में खेत मे काम कर रहे किसान दंपती को दबंगों ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जमकर पीट दिया जिससे उसे काफी चोटें आई हैं हालांकि पीड़ित किसान वा उसकी पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कोतवाल से न्याय की गुहार लगाई है।


संगीता देवी पत्नी सूबेदार निवासी गौसपुर थाना संदीपन घाट जनपद कौशांबी की रहने वाली है। पीड़ित महिला ने बताया कि वे और उसका पति खेत में काम करने के लिए गए हुए थे।कि इसी दौरान गांव के ही आरोपित विश्राम पुत्र बिरजू अपने साथियों के संग आया और कहने लगा की यह खेत हमने राम मनोहर से नव हजार में झुरकट लिया है। तभी पीड़ित महीला ने कहा कि हम अपने हिस्से में काम कर रहे हैं इसी से नाराज आरोपितों ने साथियों के संग मिलकर बेवजह भद्दी भद्दी पीड़ीत महीला के साथ मारपीट सुरू कर दि फिर बिच बचाव करने आए पति को  जमकर पीट दीया वही हालांकि पत्नी ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोगों को आता देख दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। तभी महिला ने हालांकि थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है वहीं घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post