श्यामपुर ऊर्फ मल्हीपुर में पड़ोसी दबंगों ने ग्राहक बुलाने को लेकर घर पर चढ़कर की मारपीट 4 घायल, मुकदमा दर्ज़


श्यामपुर उर्फ मल्हीपुर में मारपीट के दौरान पति पत्नी घायल


अमन केसरवानी/ टुडे इंडिया प्लस
  



जनपद कौशांबी के थाना सराय अकिल क्षेत्र के श्यामपुर मल्हीपुर गांव में आटा चक्की लगाने एवं ग्राहक बुलाने को लेकर दो पड़ोसियों में मारपीट हो गई।जिसमें पड़ोसी दबंग ने घर पर चढ़कर मारपीट की जिसमें एक पक्ष से 4 लोग घायल हो गए।


राधेश्याम पुत्र राम चंद्र निवासी श्यामपुर उर्फ मल्हीपुर थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी का रहने वाला है। पीड़ित ने आज बुधवार को थाने में से शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि पड़ोसी आशीष पुत्र राम लोटन हम दोनों आटा चक्की लगाए हुए है। वहीं आज सुबह ग्राहक बुलाने को लेकर असीस ने झगड़ा कर लिया। जिसमें आशीष ने अपने साथी व साथ ही परिवार वालों के साथ मिलकर घर पर चढ़कर लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी सोर सुनकर कर बीच-बचाव करने आए मेरा बेटा रमेश कुमारा, बृजेश कुमार एवं मेरी पत्नी शांति देवी को भी जमकर मारा पीटा जिसमें मुझे व मेरे बेटे व पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं हालांकि प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।वही पुलिस ने असीस पुत्र राम गौतम,मुकेश पुत्र जगत,रज्जू पुत्र अमृत लाल,रामू पुत्र राम नरेश के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज़मामले की छानबीन शुरू कर दि है।

Post a Comment

Previous Post Next Post