बेनीकटरा से बाबा बैजनाथ के लिए रवाना हुए शिव भक्त


बाबा धाम के लिए रवाना हुए कांवरिए


अमन केसरवानी/ टुडे इंडिया प्लस 


सरायअकिल। सावन के पहले दिन मंगलवार को सरायअकिल के बैरगांव से कांवरियों का जत्था झारखंड स्थित बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। जत्था गांव से निकलकर बसुहार चौराहा होते हुए बेनीराम कटरा तिराहा पहुंचा। यहां से कांवरिया वाहन में सवार होकर प्रयागराज के लिए निकले। इस दौरान बैरगांव से लेकर बेनीराम कटरा पुलिस चौकी तक हर-हर महादेव का नारा गूंजता रहा। कांवरियों की सुरक्षा को लेकर सब इंस्पेक्टर राधा मोहन त्रिवेदी,सिपाहियों के साथ मुस्तैद रहे। धाम जाने वाले कांवरियों में राजकुमार, मल्हू, लखन, दीपक आदि शामिल रहे।


आज रवाना होगा कांवरियों का जत्था मंझनपुर। हर-हर महादेव कांवरिया सेवा संघ के बैनर तले बुधवार को मुख्यालय मंझनपुर से कांवरियों का जत्था बाबा बैजनाथ धाम के लिए सुबह नौ बजे रवाना होगा। कांवरिया संघ अध्यक्ष बाल गोविंद तिवारी ने बताया कि बुधवार सुबह कांवरियों का जत्था दुर्गा मंदिर परिसर में एकत्रित होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post