योगी सरकार का चला चाबुक राजस्व विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की खैर नहीं


राजस्व विभाग की जमीन पर कब्जा करने वाले हो जाओ तैयार खाली करो  जमीन बहुत कर चुके राज 


टुडे इण्डिया प्लस/ब्यूरो प्रभाकर त्रिपाठी




  सिंगाही -- ग्राम पंचायत भेड़ौरा में खाली पड़ी राजस्व विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले वार्ड नंबर 07 निवासी सभासद प्रतिनिधि मज्जन खां समेत कई लोगों ने राजस्व विभाग की जमीन पर गन्ना बोकर कब्जा कर कुंडली मारे बैठे हैं। योगी सरकार ने फिर अपनी तीसरी आंख खोल दी है।और राजस्व विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो पर बाबा जी का चाबुक चलने लगा अवैध कब्जा करने वाले तैयार हो जाये जमीन खाली करने को शासन के निर्देश पर राजस्व विभाग ने चारागाह की जमीनों से कब्जा हटाने की शुरूआत कर दी है।  बुधवार को ग्राम पंचायत भेड़ौरा में अवैध कब्जा कर कुंडली मारे बैठे सभासद प्रतिनिधि मज्जन खां और अन्य कई  लोगों से करीब तीन एकड़ जमीन। पर गन्ने की फसल बोये थे।उसे कब्जा मुक्त कराया गया । इसमें लेखपाल जगदीश प्रसाद शाक्य ग्राम पंचायत प्रधान अमित सिंह की मौजूदगी में गन्ना कटवाकर जमीन कब्जा मुक्त करायी गई। इस कार्यवाही से अवैध कब्जादारो में हड़कंप मचा हुआ है।

 लेखपाल जगदीश प्रसाद ने बताया की ग्राम पंचायत भेड़ौरा में अभी करीब 18 एकड़ चारागाह जमीन पर अवैध कब्जा है। जिन लोगों ने कब्जा कर कुंडली मारे बैठे हैं। कार्यवाही होने से पहले ही चारागाह जमीन खाली कर दें नहीं तो विधित कार्यवाही के साथ जमीन खाली कराई जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post