प्रशासन ने तालाब की भूमि पर हुए अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया
अमन केसरवानी/टुडे इण्डिया प्लस
जनपद कौशांबी के थाना सराय अकिल क्षेत्र के ग्राम सभा कनैली एवं मवई में लोगों के द्वारा तालाब की भूमी पर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने नोटिस देकर जेसीबी से हटवाया।
जिलाधिकारी के आदेश पर आज सोमवार को नायब तहसीलदार विनीता पांडे लेखपाल व साथ ही साथ पुलिस फोर्स के साथ मिलकर कनैली गांव के तलाबी नंबर 1594 /3 मे अतिक्रमण सोन्ने निवासी पठन पुरवा पुरखाश के द्वारा तालाब की जमीन पर मकान बनाया था । जिन्हे तीन दिन पहले नोटिस दी गई थी अतिक्रमण हटाने की मगर अतिक्रमण नही हटाया तो आज जेसीबी से मकान को गिराया गया और अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इसी तरह मवई के तालाबी नंबर 131 मे राम दिन पुत्र शिव मंगल के द्वारा तालाब की जमीन पर मकान बनाया गया था। पूर्व में नोटिस भी दी गई थी मगर अतिक्रमाण नही हटा तो उसे भी जेसीबी से हटाया गया।
वही परिवार का आरोप हैं की ग्राम प्रधान सतीश सिंह एवं कंचन सिंह व लेखपाल धर्मेंद्र सिंह के द्वारा उनसे 1 लाख रुपए लेकर यह मकान बनवाया गया था। ओर बोला गया था की कभी कुछ नही होगा परिवार वालों ने 1 लाख रुपए दिए भी थे मगर परिवार वालों का कहना है की ओर पैसे की मांग की जा रही थीं न देने पर लेखपाल ने ये कार्रवाई करवाई। इस मौके पर मौजूद रहे।लेखपाल धर्मेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, सुभाष, ज्ञान सिंह एवं कानून गो, सुरेश मिश्रा, व उप निरीक्षक अभिषेक यादव पुलिस फोर्स के साथ रहे मौजूद।
Post a Comment