श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को निकाली गई महिला कांवड़ यात्रा
नगर के सम्भ्रांत व्यक्तिओ का बेलकम बैज लगाकर किया गया स्वागत
इण्डिया टुडे प्लस/ब्यूरो प्रभाकर गीता त्रिपाठी
सिंगाही -- नगर पंचायत सिंगाही भेडौरा के वार्ड नंबर 4 गौरी बाबा मंदिर से सिंगहा सिद्ध बाबा मंदिर में जौरहा नदी मोतीपुर पुल से जल भरकर भेडौरा सिंगाही की ऊषा गुप्ता, गीता त्रिपाठी, मानू गुप्ता, रेनू सोनी, ममता शाक्य, सुनीता देवी,काजल, मंजू गुप्ता,पूनम गुप्ता, सोनम गुप्ता, चांदनी, आदि अनेक महिलाओं ने जल भरकर भगवान शिव शंकर के जय जय कार,बोल बम,हर हर महादेव , शंकर भगवान की जय के जय जय कार करती हुई महिला कांवड़ यात्रा की महिलाओं ने जौरहा नदी से जलभर सिद्ध बाबा मंदिर में जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक ओम नमः शिवाय बोलते हुए चढ़ाया इस यात्रा में नगर के सम्भ्रांत व्यक्ति नगर चेयरमैन मो० कय्यूम,पूर्व चेयरमैन उत्तम कुमार मिश्रा, पूर्व चेयरमैन प्रदीप पुरवार, प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद यादव, पूर्व सभासद जोगेन्द्र शाक्य, पूर्व सभासद उमाकांत कटियार,सभासद ध्रुव कुमार दिवाकर,सभासद प्रभात शुक्ला, सभासद प्रतिनिधि सूरज कनौजिया,आदि साथ ही जीतू विश्वकर्मा,डा०सुरेन्द्र गुप्ता,महेश कश्यप,डा०सीताराम कश्यप, रामशंकर गुप्ता,मुनेश विश्वकर्मा,प्रभात गुप्ता, आदि व्यक्तिओ का बेलकम बैज लगाकर महिलाओं ने स्वागत किया इस महिला कांवड़ यात्रा में सिंगाही थाना प्रभारी शिवा जी दुबे, पुलिस टीम के साथ उपस्थित रहे जिसमे महिलाओं ने थाना प्रभारी और पुलिस टीम को भी बेलकम बैज लगाकर स्वागत किया ।


Post a Comment