गोला गोकर्णनाथ में इण्डिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के परिप्रेक्ष्य में सम्पन्न हुई बैठक
![]() |
| शपथ ग्रहण समारोह के परिप्रेक्ष्य में सम्पन्न हुई बैठक |
मुख्य अतिथि चीफ आर्डिनेटर अनुराग सारथी की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न
*टुडे इण्डिया प्लस/प्रभाकर त्रिपाठी*
![]() |
| अनुराग सारथी की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न |
गोला गोकर्णनाथ--लखीमपुर क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गोला गोकर्णनाथ के एवन पैथालॉजी में समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों के बीच बैठकर मुख्य अतिथि अनुराग सारथी जी ने ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन की तहसील ईकाई गोला के आगामी 11 जुलाई को होने वाले संगठन के शपथ ग्रहण समारोह के उपलक्ष्य मे एक बैठक आहूत की गई। जिसमें
बताते चलें कि ऑलइण्डिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संगठन जिले का ही नहीं बल्कि प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है। जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष रवीन्द्र मिश्र एवं चीफ ऑर्डिनेटर अनुराग सारथी ने बहुत ही कठोर परिश्रम कर संगठन को नई ऊंचाइयां प्रदान कर इस आयाम तक पहुंचाया है। जिसके फल स्वरूप जिला लखीमपुर खीरी में संगठन की नीतियों में विश्वास जताते हुए जिले के लगभग 450 सौ पत्रकारों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की है। जिसके चलते पदाधिकारियों एवं सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ आगामी 11 जुलाई को जिले के विलोबी मेमोरियल हॉल में एक भव्य आयोजन कर दिलाई जाएगी। जिसमें प्रदेश के मंत्रीगण व जिले के अधिकारीगण अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह को कैसे भव्यता प्रदान की जाए इसे लेकर तहसील गोला के पदाधिकारियों/ सदस्यों ने बैठक कर आपस में चर्चा परिचर्चा की जिसमें ऐप्जा से जुड़े समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपने अपने सुझाव रखें। इस अवसर पर होली लाल रस्तोगी, रविसुत शुक्ला, संदीप शुक्ला, डीपी आर्या, शैलेंद्र सक्सेना, पंकज मिश्रा, आदित्य मिश्रा, पवन सक्सेना, पूर्णानंद बाजपेई, आशीष तिवारी, फराज खान, मनीष शर्मा, अंशिका सक्सेना, राजदीप शुक्ला, नरेंद्र भारद्वाज, रामकृष्ण शुक्ला, मोहम्मद सईद, संतोष सक्सेना तथा रचित सिंह राजपूत सहित तहसील कार्यकारिणी के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य गण इस बैठक मे उपस्थित रहे।


Post a Comment