नौरंगाबाद में प्रधानाचार्य शिक्षक एवं अभिभावक के साथ बैठक हुई संपन
![]() |
| नौरंगाबाद में प्रधानाचार्य ने शिक्षक एवं अभिभावक के साथ की बैठक |
प्रधानाचार्य बलविंद्र सिंह और अभिभावकों के साथ स्कूल परिसर में हुई बैठक
*टुडे इण्डिया प्लस/प्रभाकर त्रिपाठी*
नौरंगाबाद-- तहसील निघासन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले नौरंगाबाद के ग्राम पंचायत फरदहिया में जूनियर स्कूल के प्रांगण में प्रधानाचार्य बलविंद्र सिंह की अध्यक्षता में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें प्रधानाचार्य ने अभिभावकों से पूछा कि स्कूल के प्रति आप सभी अपने अपने सुझाव दे सकते हैं। जिसमें कुछ अभिभावकों ने सुझाव भी दिये कि स्कूल में शिक्षा के प्रति एक घंटे अतिरिक्त पढ़ाई होनी चाहिए, और देख रेख की व्यवस्था ठीक हो। बच्चों के बैठने की व्यवस्था पूर्ण हो आदि सुझाव दिया गये जिसमें प्रधानाचार्य बलविंद्र सिंह ने बताया कि आप लोगों के सुझाव पर ध्यान दिया जायेगा और भविष्य में इन सुझावों के प्रति आपको नहीं कहना पड़ेगा। आप सभी अपने अपने बच्चों को समय से स्कूल भेजे,नये बच्चों का प्रवेश कराते शिक्षण कार्य प्रारंभ हो चुका है। अगर कोई समस्या हो तो स्कूल में तुरंत सूचना दे। कुछ अभिभावकों ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई अच्छी होती है शिक्षण के प्रति आप सभी स्टाफ बन्धु सक्रिय हैं। बैठक में प्रधानाचार्य एवं स्कूल समस्त स्टाफ मोतीलाल नाग, सियाराम यादव, राकेश नाग, गगनदीप सिंह,अशोक यादव, आदि ग्राम पंचायत के संभ्रांत व्यक्ति कमलेश कुमार,हीरा लाल,अजय कुमार,बीरबल, प्रदीप मौर्य, संजीत आदि अनेक अभिभावक बन्धु इस बैठक में उपस्थित रहे
।

Post a Comment