![]() |
सांसद ने फीता काटकर हॉस्पिटल का किया शुभारंभ |
टुडे इंडिया प्लस
![]() |
मरीजों की जांच करते डॉक्टर |
जनपद कौशांबी के नगर पंचायत सराय अकिल के पावर हाउस के पास आज आर जी अल्ट्रा केयर 20 बेड हॉस्पिटल का सांसद ने पहुंचकर फीता काटकर किया शुभारंभ
आर जी अल्ट्रा केयर हॉस्पिटल का आज रविवार को भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने हॉस्पिटल में पहुंचकर हॉस्पिटल का फीता काटकर शुभारंभ किया वही हॉस्पिटल के संचालक डाक्टर मोहम्मद आसिफ अंसारी एवं डॉक्टर एस वी अहमद ने आए हुए मुख्यतिथियो को सम्मनित कर उनका मल्यार्पण कर जोर दार स्वागत किया। वही उन्होने बताया की हॉस्पिटल में 20 बेड की व्यवस्था मरीजों के लिए कराई गई हैं। एवं साथ ही एक आईसीयू रूम का इंतजाम कराया गया है। वही उन्होंने यह भी बताया की हॉस्पिटल में मौजुद डॉक्टर डॉ वीके मिश्रा MBBS ,डॉक्टर आर के चौधरी MBBS, डॉक्टर बीपी शर्मा एवं डॉक्टर अरसिवा इकबाल MBBS,डॉक्टर पूनम MBBS, डॉ पंकज सिंह MBBS, डॉक्टर मोनिस अहमद MBBS जैसे डॉक्टर मौजुद मिलेगे वही अस्पताल में सुविधा नॉर्मल डिलेवरी एवं ऑपरेशन की सुविधा, सभी खून ,पेशाब, वीर्य,बलगम इत्यादि की जांच की सुविधा, दूरबीन के द्वारा ऑपरेशन, पेट संबंधित सभी प्रकार के ऑपरेशन, बच्चों व सांस के मरीजों के लिए भाप की सुविधाएं, आईसीयू (क्रिटिकल केयर) एनआईसीयू की सुविधा, ईसीजी की सुविधा उपलब्ध है। वही आज आए हुए मरीजों को ओपीडी की सुविधा फ्री एवं जांच में 50 परसेंट की छूट एवं मेडिकल दवाओ पर 25 परसेंट की छूट मिली इस मैके पर चेयर मैन अनुप सिंह, पूर्व चेयर मैन शिवदानी, अनील केसरवानी , सुनील स्वर्णकार व स्वाति शुक्ला, अनुराग चौधरी, फिरोज आलम, मोनू यादव, सुमन यादव, आदि समस्त स्टाफ मौजुद रहा।
Post a Comment