जहर खाकर महिला ने की आत्महत्या सूचना पर पहुंची पुलिस











जहर खाकर महिला ने की आत्महत्या,महिला की मौत से परिवार में मचा कोहराम



टुडे इंडिया प्लस 


जनपद कौशांबी के थाना पिपराइच क्षेत्र के पुरैनी गांव में एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली हालांकि महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है 


जैसा की मृतका रूबी का पति मदन लाल पासी बीमार रहा करता था। अपने मौसी के कहने पर मृतका ने अपने पति का इलाज झाड़ फूंक का काम करने वाले राजू पासी निवासी निजामपुर पुरैनी के यहां कराना चालू किया। इलाज कराने के दौरान राजू और मृतका के बीच में प्रेम संबंध हो गया और मृतका अपनी बेटी को लेकर दो साल से राजू पासी के साथ उसी के घर में रहने लगी। 17 जून 2023 को राजू पासी मृतका की बेटी को बहला फुसला कर भगा ले गया, जिसके संबंध में थाना पिपरी पर मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था। जिसमे दो टीमें बनाकर मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी। अभियुक्त ने अपने सारे नंबर बंद कर रखे थे और किसी नए मोबाइल नंबर से मृतका के संपर्क में था। 4 दिन पहले मृतका पुनः राजू पासी के घर आकर रहने लगी, जिसका घर वालों ने विरोध किया। आज दोपहर में राजू से मोबाइल पर वाद विवाद होने और मृतका द्वारा जहर खाने की धमकी देने के बात प्रकाश में आई है। सर्विलांस टीम की मदद से मुख्य अभियुक्त राजू पासी का एक नया नंबर मिला है, उसकी लोकेशन सूरत मिलने पर वहां के लिए टीम रवाना है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। बॉडी पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाई गई है, नियमानुसार विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post