![]() |
होटल का शटर तोड़ चोरों ने पार किया नगदी समेत हजारों के सामान
रजनीश कुमार पत्रकार/ टुडे इंडिया प्लास
जनपद कौशांबी के सराय अकिल थाना क्षेत्र अंतर्गत उस्मानपुर मुस्तफाबाद में चोरों ने मोहम्मद अली के आलीशान होटल को अपना निशाना बनाया । चोरों ने होटल का शटर तोड़कर गल्ले से ₹12000 नकदी व कुछ कीमती सामान पार कर दिया । मंगलवार की सुबह जब होटल का शटर खुला हुआ देख कर ग्रामीणों में चोरी की आसंका हुई तो उन्होंने दुकान के मालिक को घटना के बारे में जानकारी दी। रात में होटल में चोरी की घटना की जानकारी ग्रामीणों में आग की तरह फैल गई । और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पहुंचे होटल मालिक ने चोरी की घटना की जानकारी नजदीकी पुलिस थाने में की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। और मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच पड़ताल कर चोरों की तलाश में जुट गई है।


Post a Comment