सराय अकील कसबे में मुनादी कराकर अतिक्रमण हटाने की गई अपील
![]() |
| सराय अकील कस्बे में मुनादी करते नगर पंचायत की गाड़ी |
रजनीश कुमार पत्रकार/, टुडे इंडिया प्लास
जनपद कौशांबी के सराय अकील में सड़को पर अतिक्रमण करने वालो पर ईओ ने मुनादी कराकर जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने के दीए निर्देष। मगंलवार को सराय अकील कस्बे में नगर पंचायत की गाड़ी में लाउडस्पीकर के माध्यम से अतिक्रमण करने वालो को जल्द अतिक्रमण हटाने के निर्देष नगर पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा ईओ के निर्देश पर दीया गया और न अतिक्रमण एक हफ्ते के अन्दर न हटाने पर नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी। वही ईओ अखिलेश सिंह का कहना है की जो भी नलियों पर एवं सड़क पर एवं अन्य जगह पर ज्यादा अतिक्रमण किया है उसे जलद से जल्द हटा ले। नहि तो नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने का काम नगर पंचायत की तरफ़ से किया जाएगा और उसका खर्चा संबधित व्यक्ति से वशूला जायेगा गा।
%20(6).jpeg)
Post a Comment