महिला के द्वारा जेठ पर लगाए गए दुष्कर्म के आरोप मामले में आया नया मोड़
![]() |
संदीपन घाट थाना |
जनपद कौशांबी के थाना संदीपन घाट क्षेत्र के एक गांव की महिला ने जैसा की थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके जेठ ने उसके साथ दुष्कर्म किया है जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने एसपी से भी की थी वही आपको बता दें कि इस पूरे मामले में एक नया मोड़ आ गया है।
एक गांव की महिला ने अपने जेठ के ऊपर गम्भीर आरोप लगाते हुए। एक विडियो बनाकर वायरल कर बताया था की उसका जेठ बीते एक माह में दो बार पति की नामौजूदगी में जबरिया शारीरिक संबंध बनाया,साथ ही कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकियां दी,पीड़िता का आरोप है कि दिनांक-06/07/2023 को सुबह लगभग 9 बजे अपने खेत में काम करने गई थी, तभी उपरोक्त जेठ खेत में पहुंच गया, और अश्लीलता करते हुए, पुनः बलात्कार करने की नियत से पटक दिया,महिला के शोर मचाने पर उक्त व्यक्ति लाठी डण्डों से मार पीट कर मौके से भाग गया।वहीं पीड़िता ने बताया कि उपरोक्त घटनाक्रम के बारे में अपने पति से बताया तो पति ने बदनामी व लोकलाज का भय दिखाते हुए ,पत्नी को शांत करा दिया।पीड़िता जेठ की बार बार प्रताड़ना से तंग आकर हल्का थाना संदीपन घाट में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। वही इस पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है। महीला का जेठानी ने आज थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने खेत में काम कर रही थी कि इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर देवर भा उसकी पत्नी बेवजह भद्दी भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया वही जब पीड़ित महिला ने इसका विरोध किया तो पति पत्नी ने मिलकर पीड़ित महिला की जमकर पिटाई कर दी और साथ ही दबंग महिला ने पीड़ित महिला के हाथ में कुल्हाड़ी से वार कर दिया तभी पीड़ित महिला ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग को आता देख वे लोग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। वही इस पूरे मामले में थाना संदीपन घाट अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह का कहना है इनका जमीन का विवाद पुराने से चल रहा है। वहीं साथ ही दोनों पक्ष को थाने बुलाया गया है। दोनों पक्षों की शिकायत लेकर शिकायत की जांच कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment