बहुंगरा में सेवानिर्वित उपनिरीक्षक की पत्नी का आकाशी बिजली गिरने से हुई मौत, जानें पूरी कहानी 


मृतक फुलवा की फाइल फोटो

अमन केसरवानी/ टुडे इंडिया प्लस


जनपद कौशांबी के थाना सराय अकिल क्षेत्र के बहुंगरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक अधेड़ महीला की हुई मौत सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा अधेड़ महीला की मौत से परिवार में मचा कोहराम।


छोटेलाल जो बहुंगरा थाना सराय अकील के निवासी है जो बांदा में 7 साल पहले उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे।वही आपको बता दें कि 2016 में वह सेवानिर्वित हुए उनकी पत्नी फुलवा देवी उम्र 55 वर्ष जो अपने खेत में चरी काटने बृहस्पतिवार को गई थीं अचानक बारिश शुरु हो गई और वह पास में लगे महुआ के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई इसी दौरान तेज बारिश के चलते आकाशीय बिजली गिरने से वह घायल हो गई तत्काल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने परिवार वालों के साथ मिलकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत नाजुक देख परिवार वालों ने उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में लेकर गए जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया यह सूचना जैसे ही परिवार में पता चली परिवार में कोहराम समझ गया हालांकि आपको बता दें फुलवा देवी के 2 बेटे राज बहादुर एवं राम बहादुर जिसमे से राज बहादुर की शादी हो गाई थी एवं एक बेटी रेखा देवी थी जिनकी शादी हो चुकी है। हालांकि सराय अकिल प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post