चमन्धा में युवक ने ट्रेन के सामने आकर दे दी जान, परिवार में मचा कोहराम


युवक की मौत से रोते बिलखते परिजन




*अमन केसरवानी,टुडे इंडिया प्लस 7007468543*


जनपद कौशांबी के थाना कोखराज क्षेत्र के चमन्धा गांव में बीमारी से तंग आकर युवक ने ट्रेन के सामने आकर दे दी जान युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।



मंझनपुर थाना क्षेत्र के गाड़िरियन का पुरवा निवासी गुड्डू पाल उम्र 35 वर्ष जो काफी दिनों से बीमार चल रहा था। और उसे कैंसर हो गया था। घर के लोग इलाज करा रहे थे मगर उसे आराम बिल्कुल नहीं मिल रहा था। वही इस पूरे मामले में पत्नी गुड़िया पाल ने बताया कि अपनी बीमारी को लेकर इधर बीच वह काफी परेशान रहते थे। सोमवार की शाम 5:00 बजे वह घर से बिना बताए कहीं चले गए उसके बाद जब घंटो बीतने के बाद वह घर नहीं पहुंचे तो तलाश जारी हुई इसी बीच रात 11:00 बजे कोखराज थाना क्षेत्र के चमन्धा गांव के बीच रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव क्षत-विक्षत तरीके से पड़े होने की सूचना मिली जानकारी होने पर घटनास्थल पर परिवार वाले पहुंचे और तब परिवार वालों ने शव की शिनाख्त किया हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया युवक की मौत से परिवार में कोहराम सा मचा हुआ है।


Post a Comment

Previous Post Next Post