परसरा रोही के पास में अराजक तत्वों ने दूकान में लगाई आग 


अराजकतत्वों ने दुकान में लगा दीया 


*अमन केसरवानी,टुडे इंडिया प्लस 7007468543*


कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित परसरा रोही पास असवा गाँव के पास बीती रात कुछ अराजकतत्वों ने एक चाय नाश्ते की दूकान में आग लगा दिया। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी‌। आग लगने की सूचना पहुंचे दूकान के मालिक ने ग्रामीणों की मदद से आग घंटों परेशान होने के बाद आग बुझाई।  


कोखराज थाना क्षेत्र के परसरा गांव निवासी उदय सिंह ने रोही बाईपास रोड परसरा असवां में चाय नाश्ते की  दुकान खोल रखी है।सोमवार की शाम को जब वह दुकान बंद करके वह घर चला गया। उसके बाद उसी रात उसे जानकारी मिली कि उसके दुकान में अचानक से कुछ अराजकतत्वों ने आग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही उदय फिर दुकान पर पहुंचा तब तक दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया था।आग लगने की सूचना पहुंचे दूकान के मालिक ने ग्रामीणों की मदद से आग को घंटों मशक्कत करने के बाद आग बुझाई। घटना की जानकारी पीड़ित दूकान दार ने भरवारी चौकी पुलिस को दी। पीड़ित दुकानदार के अनुसार उसकी दूकान में बीते दो वर्षों में तीसरी बार ऐसी घटना हुई है। हालंकि पुलिस मामले की जांच में जुटी।

Post a Comment

Previous Post Next Post