राज्य स्तरीय टीम ने स्कूल सहित पंचायत भवन किया निरीक्षण


राज्य स्तरीय टीम ने स्कूल सहित ग्राम पंचायत का किया भौतिक सत्यापन


अमन केसरवानी/ टुडे इंडिया प्लस


कड़ा कौशांबी 


भारत सरकार स्वच्छता को लेकर समय समय पर जागरूकता अभियान चलाती है और समाज के हर प्रहरी को इसके लिए जागरूक करती है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत स्वच्छ ग्राम पंचायतों के चयन के लिए मंगलवार को राज्य स्तरीय टीम ने कड़ा के सौंरई बुजुर्ग में ग्राम पंचायत सहित स्कूल का निरीक्षण किया । सर्वेक्षण टीम में जिला परियोजना प्रबंधक हमीरपुर के डी मिश्रा, इंजीनियर मोनी सरोज ने ग्राम पंचायत में शौचालय, उप स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन, आगनवाड़ी के साथ साथ कंपोजिट विद्यालय सौंरई बुजुर्ग में पहुंचकर वहां पर विद्यालय परिसर एवं कक्षा कक्ष की साफ सफाई, शौचालयों की देखरेख एवं स्वच्छता, हैंडपंप एवं रनिंग हैंड वाशिंग, किचेन सहित स्कूल की समस्त चीजों का स्वच्छता का विधिवत सर्वेक्षण किया जिसमें उन्हें सब कुछ आल इज वेल मिला । जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया की यह रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी जहां से इस केंद्र सरकार को भेजा जाएगा । उसके बाद केंद्रीय टीम पुनः इसका भौतिक सर्वेक्षण के लिए आयेगी। विद्यालय की बेहतर स्वच्छता व्यस्था के लिए उन्होंने स्कूल के शिक्षक अजय साहू एवं उनके स्कूल अन्य शिक्षक शशि राठौर, बीरेंद्र शंकर , शिवम केसरवानी, योगेंद्र, पूजा सहित समस्त स्टाफ की प्रशंसा की । सर्वेक्षण टीम के साथ खंड प्रेरक कड़ा संजय सिंह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विकास शर्मा, ग्राम प्रधान पुष्पा देवी, कोटेदार रामराज सरोज आदि रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post