![]() |
मनचलों के खौफ से छात्रा ने स्कूल जाना किया बंद |
मनचलों के खौफ से छात्रा ने स्कूल जाना किया बंद छात्रा के पिता की तहरीर पर मुकदमा किया दर्ज
थाना प्रभारी शिवा जी दुबे ने मुकदमा किया दर्ज
*टुडे इण्डिया प्लस/प्रभाकर त्रिपाठी*
निघासन खीरी -- नगर पंचायत सिंगाही के क़स्बे में कहने को एंटी रोमियो स्क्वायड, गुड मॉर्निंग मुहिम, महिला शशक्तिकरण लगा तार सक्रिय है।लेकिन फिर भी बेटियां खौफ में जी रही हैं आये दिन बेटियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं स्थिति यह है कि कई बार मनचलों के डर से बेटियों ने स्कूल जाना तक छोड़ दिया है, छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचले खुलेआम धमकी देते हैं, कस्बे के एक वार्ड में रहने वाली छात्रा को एक मनचला पिछले छह माह से परेशान कर रहा था आरोपित स्कूल आते जाते समय छात्रा से छेड़छाड़ करता था और गाली गलौज कर अपने साथ ले जाने का दबाव बनाता, परेशान होकर छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया है और घर में कैद हो गई है, पीड़िता के पिता ने आरोपित के खिलाफ सिंगाही थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है पीड़ित छात्रा के पिता का कहना है। कि उनकी नाबालिग बेटी इंटर की छात्रा है, और सिंगाही में ही इंटर कालेज में पढ़ती है। चार माह से वार्ड नंबर तीन में रहने वाला अर्जुन नाम का लड़का परेशान कर रहा है, वो स्कूल से आते जाते समय छात्रा को रास्ते में रोक लेता और छेड़छाड़ करता, जिससे परेशान होकर उनकी बेटी ने स्कूल छोड़ने की बात कही, कारण पूछने पर बेटी ने उन्हें आप बीती बताई, इसके बाद उसने स्कूल जाना छोड़ दिया और घर में कैद हो गई उनका कहना है कि बेटी का एडमिशन निघासन में एक कम्प्यूटर सेंटर में करा दिया, यहां भी आरोपित ने उसका पीछा नहीं छोड़ा, थानाध्यक्ष शिवाजी दुबे ने बताया कि पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर अर्जुन नाम के युवक पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को हिरासत में लिया गया है। और मुकदमा भी पंजीकृत कर दिया गया है।
Post a Comment