![]() |
नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते किसान |
भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने किया धरना प्रदर्शन
*अमन केसरवानी,टुडे इंडिया प्लस 7007468543*
जनपद कौशांबी के ग्राम सभा कनैली बैरियर के पास आज भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने धरना प्रदर्शन किया एवं साथ ही जमकर नाराजगी जताई।
कनैली बैरियर के पास आज सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के युवा जिलाअध्यक्ष नमो मिश्रा ने किसानों ने आज धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने बताया की कई महीने से दर्जनों गांव की रोड खराब थी। जिसकी शिकायत कई बार संबंधित अधिकारी को फोन के माध्यम और ज्ञापन के माध्यम से दिया गया लेकिन अब तक कोई भी कार्यवाही नही हुई। जिससे किसानों एवं महिलाए वा बच्चो की मजबूरी और ठेकेदार वा अधिकारी के उदासीन रवैया को देखते हुए मजबूरन यह कदम भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उठाना पड़ा कनैली से भकंदा रोड एवं बिजिया से बेरौचा रोड व कैलाशपुर से धरमपुर रोड जुगरजपुर से छेकवा रोड पूरी जो पुरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं। जगह जगह पर बड़े बड़े गड्डे हो गए है। बालू के ओवर लोड ट्रक डंफर की वजह से जिससे आए दिन गिर कर लोग चोट हिल हो रहे है अब कुछ ही दिन में कनैली से भकंदा रोड पर कई जगह बालू डंप किया गया है। वही बालू डंप से बालू ढोने का कार्य शुरू हो जाएगा। जिससे रोड़ और बदहाल हो जायेगी वही साथ ही अब बच्चो का स्कूल भी खुल गया है जिसके डर से अभिभावक स्कूल भेजने से भी डरते है। इन सभी समस्याओं का ज्ञापन भारतीय किसान यूनियन के युवा जिलाअध्यक्ष नमो मिश्रा ,नुरुल इस्लाम जिलाध्यक्ष, राजकुमार निषाद जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी, विनय सिंह पटेल प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य, अजय सिंह पटेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य,आदि लोगों ने ज्ञापन नायब तहसीलदार विनीता पांडे को दीया। वही नया तहसीलदार ने ज्ञापन लेते हुए जल्द किसानों को कार्रवाई का आश्वासन दिलाया है।
Post a Comment