कारगिल विजय दिवस पर याद किए गए देश के शूरवीर योद्धा, शाहिद कैप्टन विजय प्रताप सिंह कॉलेज में इस समारोह का किया गया आयोजन

शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए 

अमन केसरवानी के साथ रजनीश कुमार पत्रकार /टुडे इण्डिया प्लस 


पूर्व सैनिक कल्याण समिति द्वारा कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में शाहिद कैप्टन विजय प्रताप सिंह स्मारक पीजी कॉलेज में मनाया गया वार्षिक महोत्सव।


जनपद कौशांबी के शाहिद कैप्टन विजय प्रताप सिंह स्मारक पीजी कॉलेज कोईलाहा कौशांबी में पूर्व सैनिक कल्याण समिति द्वारा कारगिल विजय दिवस समारोह के उपलक्ष्य में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया । पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने इन योद्धाओं की वीर गाथाओं को समारोह पूर्वक लोगों के सामने रखेगा। इसके लिए 26 जुलाई को कार्यक्रम का आयोजन शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह स्मारक डिग्री कॉलेज में किया जा रहा है। संगठन के प्रमुख कारगिल युद्ध विजेता सुबेदार मदन सिंह  ने बताया कि कारगिल विजय का जश्न मनाने और शहीद रणबांकुरों को आदरांजली देने के लिए पूर्व सैनिक कल्याण समिति द्वारा  26 जुलाई बुधवार को शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह कॉलेज में  समारोह आयोजित कर रहा है। यह आयोजन सुबह 11 बजे से किया गया । आयोजन में करगिल के बलिदानियों की गाथा सबको सुनाई गई । दूसरे कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।जिसमे कॉलेज स्टाप और पूर्व सैनिकों के द्वारा शाहिद कैप्टन विजय प्रताप को याद करते हुए राष्ट्रगान , सरस्वती बंदना करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। पूर्व सैनिकों द्वारा कारगिल युद्ध में शाहिद सैनिकों को नमन करते हुए शाहिद कैप्टन विजय प्रताप को प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। पूर्व सैनिक कल्याण संगठन जनपद कौशांबी 26 जुलाई 2023 कारगिल दिवस समारोह के इस के मुख्य आयोजक कारगिल युद्ध विजेता सुवेदार श्री मदन सिंह, प्लाइग अफसर रामसिंह , सुबेदार मेजर फूलसिंह, सुबेदार मेजर शंभू नाथ, कैप्टन देवराज, कैप्टन सुरेश सिंह, सुबेदार भैया लाल, सुबेदार बड़े लाल, लेफ्टिनेंट शिवकरण विश्वकर्मा, हवलदार अमृत लाल, हवलदार तिरलोक सिंह, नायक कल्याण सिंह, हवलदार विनोद कुशवाहा, नायक ननकु सिंह, हवलदार नरेंद्र सिंह साथ ही शाहिद कैप्टन कॉलेज के स्टाफ प्रबंधक अजय सिंह, प्राचार्य डॉ संगीता पटेल, यतेंद्र सिंह, सीमा तिवारी, कंचन तिवारी , स्मृति श्रीवास्तव, साथ ही शाहिद कैप्टन विजय प्रताप सिंह जी की पत्नी कल्पना सिंह, बहु संगीता सिंह इस कार्यक्रम में मौजूद रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post