मूरतगंज हाइवे यूनाइटेड बजाज एजेंसी के पास बृंदावन फैमली रेस्टोरेंट हुआ शुभारंभ।
रजनीश कुमार पत्रकार/ टुडे इण्डिया प्लस
कौशांबी। मूरतगंज हाइवे के यूनाइटेड बजाज एजेंसी के आगे दांए हाथ पर स्थित है ये वृन्दावन फैमली रेस्टोरेंट जिसका शुभारंभ किया गया और जहां लोगों को मिलेगा शुद्ध और शाकाहारी भोजन के साथ साथ हर तरह के फास्ट फूड व चाइनीज फूड। मूरतगंज मुख्य हाइवे यूनाइटेड बजाज एजेंसी के आगे सामने की ओर उत्तर दिशा में स्थित बृंदावन रेस्टोरेंट का उद्घाटन रविवार को रेस्टोरेंट के मालिक शुभम सोनकर के द्वारा फीता काटकर किया उद्घाटन अवसर पर तमाम लोगों मौजूद रहे। बृंदावन रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर शुभम सोनकर ने संयुक्त रूप से बताया कि इस रेस्टोरेंट मे वेज और फ्रेश व्यंजनों की उत्तम व्यवस्था है शुद्ध शाकाहारी भोजन के आइटम में मुख्य रूप से उपलब्ध है!

Post a Comment