कौशाम्बी के लाल को उसकी वीरता और अदम्य साहस के लिए राष्ट्रपति ने पुलिस पदक से सम्मानित किया




अमन केसरवानी/ टुडे इण्डिया प्लस


गोराजू.. ■ कौशाम्बी थाना क्षेत्र के बनी खास निवासी शिवाकांत सीआरपीएफ मे सिपाही के पद पर कार्यरत है । उन्हे उनकी वीरता और शौर्य के लिए राष्ट्रपति श्री मति द्रौपदी मुर्मू  ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस पदक से सम्मानित करने की घोषणा की थी । शिवाकांत को सीआरपीएफ स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। सीआरपीएफ के जवान शिवाकांत को यह सम्मान श्री नगर जम्मू कश्मीर के नवाक दल मे दो आतंकवादियों को मारने के लिए दिया गया है । 19 /5 /2020 को इस टीम को कुख्यात आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली वैली क्यू ए टी की टीम पहुंची और आतंकवादियों से लोहा लिया । लगभग पन्द्रह घंटा आपरेशन चला ।  जिसमे सीआरपीएफ के जवानो द्वारा दो आतंकवादियों को मार गिराया गया और अदम्य साहस का परिचय देते हुए घर मे घुसकर आतंकवादियों को करारा जवाब दिया गया । इस टीम ने एक वर्ष मे सत्रह आतंकवादियो को मार गिराया और तीन को जिंदा पकडने मे सफलता पाई थी   । कौशाम्बी जनपद के इस लाल ने अपनी वीरता और अदम्य साहस से सीआरपीएफ का सम्मान बढाया है वही अपने गांव और जनपद का नाम भी रोशन किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post